बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट्स की हड़ताल स्थगित, मरीजों ने ली राहत की सांस Varanasi news

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बीएचयू अस्पताल के रेजिडेंट्स की हड़ताल गुरुवार को स्थगित कर दी गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 11:43 AM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 10:05 PM (IST)
बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट्स की हड़ताल स्थगित, मरीजों ने ली राहत की सांस Varanasi news
बीएचयू अस्पताल में रेजिडेंट्स की हड़ताल स्थगित, मरीजों ने ली राहत की सांस Varanasi news
वाराणसी, जेएनएन। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में बीएचयू अस्पताल के रेजिडेंट्स की घोषित हड़ताल गुरुवार को स्थगित रही। रेजिडेंट्स के मुताबिक बुधवार की देर रात आइएमए के साथ हुई आपात बैठक में देश के कई राज्यों में बाढ़ से बिगड़ी स्थिति व जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
एनएमसी बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन पर सोमवार को बीएचयू अस्पताल के रेजिडेंट्स ने आठ अगस्त को चिकित्सकीय कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया था। हड़ताल के दौरान रेजिडेंट्स आपरेशन थिएटर, बहिरंग ओपीडी, इमरजेंसी ओपीडी, वार्ड व लैब में सेवा नहीं देने की चेतावनी दिए थे। वहीं आपात चिकित्सा सेवा पर हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं पडऩे की जानकारी दी थी। इस संदर्भ में रेजिडेंट ने कुलपति सहित चिकित्सा विज्ञान संस्थान, अस्पताल के एमएस आदि को सूचित किए थे। हड़ताल स्थगित होने से रेजिडेंट्स रोजाना की तरह ओपीडी में मरीजों को देखते रहे। वहीं हड़ताल की आशंका में परेशान मरीजों को भी राहत मिली।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी