भदोही-मीरजापुर बाईपास मार्ग निर्माण शुरू, अतिरिक्त लेन के लिए किया जा रहा समतलीकरण कार्य

लंबे समय से ठप पड़े भदोही-मीरजापुर बाईपास मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने से राहत मिली है। कार्यदाई संस्था द्वारा धौरहरा से विवेकानंद चौराहे तक मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 01:32 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 01:32 PM (IST)
भदोही-मीरजापुर बाईपास मार्ग निर्माण शुरू, अतिरिक्त लेन के लिए किया जा रहा समतलीकरण कार्य
भदोही-मीरजापुर बाईपास मार्ग निर्माण शुरू, अतिरिक्त लेन के लिए किया जा रहा समतलीकरण कार्य

भदोही, जेएनएन। लंबे समय से ठप पड़े भदोही-मीरजापुर बाईपास मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने से राहत मिली है। कार्यदाई संस्था द्वारा धौरहरा से विवेकानंद चौराहे तक मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ किया गया है। दो जेसीबी के माध्यम से सड़क के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था। उधर निर्माण कार्य प्रगति पर होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। इस बीच कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। बाइपास मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही।

भदोही-मीरजापुर फोरलेन निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले प्रारंभ हुआ था। भदोही से औराई व रजपुरा चौराहे से इंदिरा मिल ओवरब्रिज तक विगत वर्ष ही सड़क का निर्माण किया गया था। इंदिरा मिल से धौरहरा के बीच कुछ स्थानों पर मिट्टी भराई व समतलीकरण का कार्य करने के बाद कार्य ठप हो गया था। सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण बाइपास मार्ग पर शुक्रवार को यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। पहले से ही वाहनों का दबाव झेल रहे उक्त मार्ग पर शुक्रवार को कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। धौरहरा चौकी पुलिस को यातायात बहाल रखने में अथक परिश्रम करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी