आइजीआरएस पोर्टल पर चमका भदोही जिला, सीएम काल सेंटर का नहीं मिला जवाब

फरवरी 2021 में प्रदेश में टॉप करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एड़ी-चोटी एक कर दिया लेकिन सीएम काल सेंटर से आए फोन पर संतोषजनक जवाब न मिलने से एक अंक कट गया। इसके चलते उन्हें टॉप टेन की सूची से बाहर कर दिया।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 06:50 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 06:50 AM (IST)
आइजीआरएस पोर्टल पर चमका भदोही जिला, सीएम काल सेंटर का नहीं मिला जवाब
सीएम काल सेंटर से आए फोन पर संतोषजनक जवाब न मिलने से एक अंक कट गया।

भदोही, जेएनएन। शिकायतों का समुचित समाधान के लिए लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके बाद भी तहसील और थाना दिवसों में आए पीडि़तों के प्रकरण गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं हो पा रहा है। फरवरी 2021 में प्रदेश में टॉप करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एड़ी-चोटी एक कर दिया लेकिन सीएम काल सेंटर से आए फोन पर संतोषजनक जवाब न मिलने से एक अंक कट गया। इसके चलते उन्हें टॉप टेन की सूची से बाहर कर दिया। आइजीआरएस के ताजा आंकड़े में शिकायतों के निस्तारण में बेहतर सुधार आया है लेकिन किए गए कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। फरवरी 2021 में भदोही शिकायतों के निस्तारण में 43 वें पायदान पर था, डीएम ने सख्ती की तो निस्तारण में तेजी आई। 

फरवरी में जारी रैंकिंग में भदोही प्रदेश में 12 वें स्थान मिला है। गुणवत्तापूर्ण शिकायत होने पर रैंक में सुधार आया है। वर्तमान समय में एक भी मामले डिफाल्टर नहीं हैं। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले कई माह के सापेक्ष इस बार कड़ी मेहनत की गई थी। प्रदेश में रैकिंग में शानदार प्रदर्शन हुआ है। अगले माह में टॉप वन की सूची में भदोही का नाम शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बताया कि अब फोन कर  भी मामले की का्रस चेकिंग की जाएगी ताकि सीएम काल सेंटर से आए फोन पर भी जनपद खरा उतरे। 

मंडल में भी शानदार प्रदर्शन

विंध्याचल मंडल में भी भदोही ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक  अंक न कटा होता तो भदोही टापटेन की सूची में होता। इसके बाद भी मंडल में बेहतर है। सोनभद्र जिले का रैंग 36 वां है जबकि मीरजापुर का सबसे फीसड्डी रैंक रहा। वह 70 वें पायदान पर है। सीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। 

chat bot
आपका साथी