एयरपोर्ट यात्रियों को बड़ागांव पीएसची में त्वरित उपचार, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

विमान में तबीयत खराब होने पर लोगों को समुचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 02:46 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 10:00 AM (IST)
एयरपोर्ट यात्रियों को बड़ागांव पीएसची में त्वरित उपचार, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
एयरपोर्ट यात्रियों को बड़ागांव पीएसची में त्वरित उपचार, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

वाराणसी (जेएनएन) : लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे या विमान में तबीयत खराब होने पर उनका समुचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रहा है। अत्याधुनिक मशीनों के साथ एंबुलेंस सेवा 24 घंटे रहेगी, जिससे विमान यात्रियों की तबीयत बिगडऩे पर तत्काल उपचार शुरू किया जा सके। शासन ने साढ़े सात करोड़ रुपये आवंटित हो गए हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के समुचित उपचार के लिए विशेष व्यवस्था नहीं है। यहां सिर्फ प्राथमिक उपचार तक समिति है। वे भी एक निजी हास्पिटल के सहारे। हालत बिगडऩे पर यात्रियों को राजकीय और मंडलीय अस्पताल या बीएचयू भेजना पड़ता है। 

प्रशासन व एयरपोर्ट ने की थी मांग : वर्ष 2014 के अंत में तत्कालीन जिलाधिकारी प्रांजल यादव, तत्कालीन एयरपोर्ट निदेशक एसके मलिक ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में विमान यात्रियों की सुविधा के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी संसाधनों से लैस करने के साथ चिकित्सकों की तैनाती की बात की गई थी। एंबुलेंस की 24 घंटे व्यवस्था रहे जिससे जरूरत पडऩे पर तत्काल भेजा जा सके। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। 

2018 में चार लोगों की हुई मौत : वर्ष 2018 में विमान यात्रियों की हुई मौत को देखा जाए तो उसके पीछे प्राथमिक उपचार नहीं होना माना जा रहा है। बीएचयू के पूर्व कुलपति लालजी सिंह भी शामिल है। 19 नवंबर को वियतनामी यात्री नगुयेन द चीयू, 23 नवंबर को इलाहाबाद के इंदू भूषण त्रिपाठी और 11 जनवरी को बरियासनपुर निवासिनी संगीता यादव की मौत हो चुकी है। 

बोले अधिकारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के साथ मॉडल के रूप में बनाया जाएगा। बजट मिल चुका है, जल्द ही काम शुरू होगा। इससे आसपास के साथ विमान यात्रियों का समुचित उपचार करने में आसानी होगी। - डा. वीबी सिंह, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी