वाराणसी के पुराने तहसील भवन में बनेगा बैरक, कैंटीन और ईवीएम गोदाम, निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरू

वाराणसी तहसील के पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू करा दी है। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा। पुराने भवन के स्थान पर बैरक कैंटीन बनेंगे। साथ ही वीवी वैट ईवीएम गोदाम का निर्माण भी होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 09:26 PM (IST)
वाराणसी के पुराने तहसील भवन में बनेगा बैरक, कैंटीन और ईवीएम गोदाम, निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरू
वाराणसी तहसील के पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के आदेश पर तहसील प्रशासन ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वाराणसी, जेएनएन। तहसील सदर में बैरक, कैंटीन, पार्किंग, ईवीएम व वीवी पैट गोदाम निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। लंबे अंतराल बाद राजस्व परिषद से पुराने निष्प्रयोज्य तहसील भवन को ध्वस्त करने के आदेश के बाद तहसील प्रशासन की ओर से नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीलामी के बाद पुराने भवन को ध्वस्त किया जाएगा।

छह साल पूर्व की परियोजना : तहसील सदर में कार्यदायी एजेंसी सीएंडडीएस ने 4.51 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवन का निर्माण पांच साल पूर्व करा दिया लेकिन शेष कार्य जमीन नहीं मिलने के कारण पूर्ण नहीं हो सका। इस बाबत कार्यदायी एजेंसी की ओर से बराबर पत्राचार किया गया लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से निष्प्रयोज्य पुराने तहसील भवन को नहीं गिराया गया। नतीजा यह कि इस जमीन पर प्रस्तावित दो अधिकारी व छह कर्मचारी आवास, बैरक, कैंटीन व गोदाम आकार नहीं ले सके।  जिलाधिकारी ने इसे संज्ञान में लिया व राजस्व परिषद को पत्र लिखा। राजस्व परिषद ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। इसके बाद तहसील प्रशासन फास्ट हुआ।

भूमि नहीं मिलने से अटका रहा ईवीएम गोदाम का निर्माण : निर्वाचन कार्यालय से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग दशक-भर पूर्व वाराणसी में ईवीएम गोदाम निर्माण को आयोग ने मंजूरी दी थी। फौरी एक करोड़ 89 लाख रुपये जारी भी कर दिए थे।  बाद में इसमें वीवी पैट गोदाम को भी जोड़ा गया। इसके लिए भी अलग से धनराशि जारी की गई। आयोग का आदेश था कि मुख्यालय के समीप ही गोदाम बनाया जाए। इसके लिए सबसे पहले चौकाघाट में जमीन तलाशी गई लेकिन विवाद के कारण प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद तय हुआ कि नए तहसील भवन के निर्माण के बाद पुराने भवन के स्थान पर इसका निर्माण होगा लेकिन पुराने भवन को नहीं गिराए जाने के कारण इस भवन का निर्माण भी फंसा हुआ था। दो मंजिला ईवीएम व वीवी पैट गोदाम के निर्माण के लिए कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग का निर्माण खंड है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने दोनों एजेंसियों को एक साल के अंदर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। साथ यह भी कहा है कि निर्माण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि नए भवन का फ्रंट  प्रभावित न हो।

राजस्व परिषद के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद नीलामी की प्रक्रिया पूरी करा ली गई

राजस्व परिषद के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद नीलामी की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। पुराने भवन को गिराने का आदेश दे दिया गया है। शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा। कार्यदायी एजेंसी को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं।

- प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम सदर। 

chat bot
आपका साथी