पेटीएम का बैकिंग आउटलेट लांच

बाबतपुर : देश की अग्रणी वॉलेट कपनी पेटीएम पेमेट्स बैक का मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट क

By Edited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 04:28 PM (IST)
पेटीएम का बैकिंग आउटलेट लांच
पेटीएम का बैकिंग आउटलेट लांच
बाबतपुर : देश की अग्रणी वॉलेट कपनी पेटीएम पेमेट्स बैक का मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बैकिंग आउटलेट लांच हुआ। पेटीएम के जीएम सुमित सिह ने बताया कि पेटीएम पेयमेट्स बैक का लाइसेस रिजर्व बैक से प्राप्त हो चुका है। अब वाराणसी मे यह तेजी से काम करने जा रहा है। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित दावत रेस्टोरेट पर तीस लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि आने वाले समय मे कोई भी सामान्य व्यक्ति पेटीएम पेमेट बैक द्वारा अपने घर के पास बैकिंग सुविधा प्राप्त कर सकता है। इससे फायदा यह होगा कि अब घर-घर मे बैको की सुविधा पहुचेगी और बैको मे लाइन लगाने से मुक्ति मिलेगी। वही मंडल प्रबधक सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अपने मोबाइल मे पेटीएम एप को यूज करके रिचार्ज व अन्य खरीदी पर भी आकर्षक कैश बैक ले सकते है। इन सभी सुविधाओ को लेने के लिए नागरिक को अधिकृत पेटीएम बैक एजेट के द्वारा अपना खाता खुलवाना पड़ेगा जिसे वह अपने एड्रॉयड फोन पर ही 24 घटे और सातो दिन उपयोग कर सकते है। यह पूरी तरह ओटीपी आधारित और सुरक्षित है ।
chat bot
आपका साथी