बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेशी महिला पर्यटक के पास कई देशों की काफी नगदी बरामद

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक की एक महिला यात्री को काफी अधिक विदेशी मुद्रा रखने की वजह से पकड़ा गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:56 PM (IST)
बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेशी महिला पर्यटक के पास कई देशों की काफी नगदी बरामद
बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेशी महिला पर्यटक के पास कई देशों की काफी नगदी बरामद

वाराणसी, जेएनएन। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक की एक महिला यात्री को काफी अधिक विदेशी मुद्रा रखने की वजह से पकड़ा गया है। उसके पास से करीब 34 लाख रूपए की अलग-अलग देशों की नगद करेंसी बरामद हुई है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान संजू यादव ने जांच के दौरान उसके पास से यह मुद्रा बरामद की गई है।

सीआईएसफ के अधिकारियों ने महिला को कस्टम के सिपुर्द कर दिया है। इन विदेशी मुद्राओं की बरामदगी को लेकर एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में कस्टम के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। महिला का नाम सुकन्या जुनसिंग बताया जा रहा है जो इंडिगो एयरलाइंस के विमान से सफर कर रही थी। वह इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6इ97 से वाराणसी से बैंकाक जाने की तैयारी कर रही थी।

बोले अधिकारी : सुरक्षा के दृष्टि से यात्रियों की जांच की जा रही थी उसी दौरान थाईलैंड निवासी एक महिला यात्री पर शक होने के चलते उसकी जांच महिला जवान द्वारा की गयी। जांच में विदेशी करेंसी बरामद की गयी जिसकी इंडियन रूपए में कीमत करीब 34 लाख रूपए है। - सुब्रत झा, कमांडेंट सीआईएसएफ।

chat bot
आपका साथी