आयुष्मान योजना में अव्वल बनारस ने कायम रखा रिकार्ड, एक साल में 16,522 लोगों का हुआ इलाज

गरीबों के लिए निश्शुल्क इलाज की आयुष्मान योजना में बनारस पिछले माह ही प्रदेश में अव्वल घोषित किया जा चुका है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:31 AM (IST)
आयुष्मान योजना में अव्वल बनारस ने कायम रखा रिकार्ड, एक साल में 16,522 लोगों का हुआ इलाज
आयुष्मान योजना में अव्वल बनारस ने कायम रखा रिकार्ड, एक साल में 16,522 लोगों का हुआ इलाज

वाराणसी, जेएनएन। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का 23 सितंबर को एक साल पूरा हो रहा है। गरीबों के लिए निश्शुल्क इलाज की इस योजना में बनारस पिछले माह ही प्रदेश में अव्वल घोषित किया जा चुका है। अब तक 16,522 लोगों का इलाज कर इस रिकार्ड को कायम भी रखा है। इसमें 5,487 सरकारी और 11,035 लोगों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। इसमें  हृदय-घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपाण के साथ ही हड्डी-सिर के गंभीर आपरेशन किए गए।

अपर निदेशक डा. बीएन सिंह व सीएमओ डा. वीबी सिंह ने मंगलवार को एडी दफ्तर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। बताया कि योजना की वर्षगांठ के अवसर पर सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण व शहरी पीएचसी-सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। सभी ब्लाकों में प्रचार-प्रसार व प्रभात फेरी के जरिए जागरूक भी किया जाएगा। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर जिले में लगभग दो लाख परिवारों का इस योजना में लाभ देने के लिए चयन किया गया था। इसमें गांवों से 1.1 लाख व शहर के 90 हजार परिवार थे। सर्वे कर 1.14 लाख परिवारों को योजना के लिए चिह्नित किया गया। शेष 90 हजार परिवारों का पुन: सर्वे कर उनमें से 15,048 लाभार्थियों को शामिल किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 19,817 लाभार्थियों को भी यह लाभ दिया गया। फिलहाल 1.49 लाख परिवार पात्र लाभार्थी हैं। अभी 1.35 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना से 10 सरकारी और 126 निजी चिकित्सालय जुड़े हैं। उनमें पात्र लाभार्थी कार्ड दिखाकर हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा अब तक 74 उप केंद्रों को आरोग्य केंद्र में परिवर्तित किया जा चुका है। जल्द ही सभी 306 उपकेंद्रों को भी यह रूप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी