बनारस इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड एसोसिएशन ने 50 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का दिया सुझाव

बनारस इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड एसोसिएशन ने भारत में विदेश से आने वाले माल यानी आयात पर सरकार को 50 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का सुझाव दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 09:11 AM (IST)
बनारस इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड एसोसिएशन ने 50 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का दिया सुझाव
बनारस इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड एसोसिएशन ने 50 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का दिया सुझाव

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, मजदूरों, ठेले-रेहड़ी वालों, मध्यम वर्ग, किसान, सूक्ष्म, कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए 20 लाख करोड़ का आॢथक पैकेज घोषित किया है। स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया को सार्थक करने की बात की है। इसे देखते हुए बनारस इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड एसोसिएशन ने भारत में विदेश से आने वाले माल यानी आयात पर सरकार को 50 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का सुझाव दिया है।

स्थानीय बाजार जोर तो पकड़ेगा, साथ में सरकार की भी आय बढ़ेगी

अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि इससे स्थानीय बाजार जोर तो पकड़ेगा, साथ में सरकार की भी आय बढ़ेगी। आयात पर कस्टम ड्यूटी 50 फीसद तक बढ़ा देने से लोकल उत्पादों को ग्लोबल भी कर सकेंगे। एसोसिएशन के सलाहकार अशोक कपूर ने कहा कि प्रदेश से अधिकतर कुटीर उद्योग, जीआइ और लघु उद्योगों के उत्पादों का निर्यात करते हैं। इसमें आर्टिफिशियल आभूषण, ग्लास बीड्स, हस्तकला उत्पाद व अन्य जीआइ उत्पाद का निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है। इस निर्यात में करीब 40 फीसद योगदान तो एमएसएमई सेक्टर का है। निर्यातकों का अस्तित्व बचाने के लिए चीन से आयातित वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 20 से 50 फीसद की जाए। अन्य देशोंं में ऐसा तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में कस्टम ड्यूटी 10 से 20 फीसद है।

50 फीसद करने पर अनुमानित राजस्व

उत्पाद    वर्तमान राजस्व  प्रस्तावित ड्यूटी

फर्नीचर -230.08 करोड़-577.11 करोड़

ग्लासबीड्स-75.21करोड़-438.02 करोड़

ग्लासआर्ट-16.15 करोड़- 80.77 करोड़

फैंसीआभूषण 39.06करोड़- 97.66 करोड़

सिंदूर,बिंदी,कुमकुम-0.13 करोड़-0.33 करोड़

उपहार के सामान-681.11करोड़-    2270.36 करोड़

राखी-0.13 करोड़-0.34 करोड़

chat bot
आपका साथी