बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने खोला खजाना, जरूरतमंदों के लिए दिए एक करोड़

बलिया के रसड़ा विस क्षेत्र से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा जनता की मदद के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 09:30 AM (IST)
बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने खोला खजाना, जरूरतमंदों के लिए दिए एक करोड़
बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने खोला खजाना, जरूरतमंदों के लिए दिए एक करोड़

बलिया, जेएनएन। रसड़ा विस क्षेत्र से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा जनता की मदद के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इससे पूर्व विधायक ने मास्क, सिनैटाइजर के वितरण के लिए 15 लाख रुपये दिए थे। शुक्रवार को विधायक उमाशंकर ने सीडीओ बद्रीनाथ को पत्र लिखकर जनता की मदद के लिए उक्त धनराशि अवमुक्त करने का प्रस्ताव दिया। विधायक ने जनपद की जनता को विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें भोजन व दवा सहित अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हर स्तर पर मदद दी जाएगी। डीएम व सीडीओ को भेजे पत्र में विधायक ने कहा है कि इस धन का प्रयोग प्रशासन जरूरतमंद जनता की मदद तथा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उचित ढंग से करे। विधायक ने कहा कि इस आपदाकाल में मैं लोगों की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहूंगा।

विधायक ने गांवों का दौरा कर राशन वितरण का लिया जायजा

विधायक संजय यादव ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का शुक्रवार को भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया। कहा कि इससे बचने का एक मात्र उपाय यही है कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में न आएं। विधायक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का भी औचक निरीक्षण भी किया। कोटेदारों से जहां उनकी समस्याएं जानीं वहीं मौजूद पात्र लाभार्थियों से भी जानकारी हासिल की। कहा कि सरकार द्वरा दी जानी वाली सहायता सभी पत्रों को मिलना चाहिये  इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। घटतौली व अधिक मूल्य की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। वहीं कोटेदारों की तारीफ करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में ये आपकी सेवा में जुटे है। ये बधाई के पात्र है। क्षेत्र के पकड़ी, पहराजपुरपुर,एकईल आदि गांवों के भ्रमण के बाद जागरण से कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जो जज्बा दिखाया है उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।

chat bot
आपका साथी