तीन बड़े बिजली घरों से जुड़ेगा बाबा धाम, विश्वनाथ कॉरिडोर 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए व्‍यवस्‍था

बाबा विश्वनाथ धाम में निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति चलती रहे इसके लिए विश्वनाथ कॉरिडोर को एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े बिजली घरों से जोड़ा जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:27 AM (IST)
तीन बड़े बिजली घरों से जुड़ेगा बाबा धाम, विश्वनाथ कॉरिडोर 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति  के लिए व्‍यवस्‍था
तीन बड़े बिजली घरों से जुड़ेगा बाबा धाम, विश्वनाथ कॉरिडोर 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए व्‍यवस्‍था

वाराणसी [मुकेश चंद्र श्रीवास्तव]। बाबा विश्वनाथ धाम में निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति चलती रहे इसके लिए विश्वनाथ कॉरिडोर को एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े बिजली घरों से जोड़ा जाएगा। धाम की मुख्य लाइन 220 केवी भेलूपुर से जुड़ेगी। इसके साथ ही 132 केवी उपकेंद्र भिखारीपुर एवं लेढ़ूपुर को अतिरिक्त स्रोत के रूप में रखा जाएगा। ताकि अगर किसी एक पारेषण उपकेंद्र में गड़बड़ी आती है तो तत्काल दूसरे से जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी जाए।

बाबा विश्वनाथ परिक्षेत्र का विस्तारीकरण किया गया है। इसका दायरा बढऩे के बाद सारी सुविधाएं भी पूरी तरह आधुनिक एयर कंडीशनर हो जाएंगी। इसके लिए बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी। वर्तमान में यहां पर 33 केवी विद्युत उपकेंद्र गोदौलिया से आ रही है। जहां से विश्वनाथ मंदिर के लिए 11 केवी एक स्वतंत्र फीडर निकलता है। फिलहाल यहां का लोड करीब 40 किलोवाट है। बिजली की खपत भी लगभग 1.14 लाख रुपये की है। हालांकि विस्तारीकरण के बाद विश्वनाथ धाम का लोड 2.5 एमवीए हो जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए 33 केवी  पर लोड संयोजन की भी मांग की है। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता जीवन प्रकाश के अनुसार अगर लोड 33 केवी की मांग की है तो ऐसे में एक स्वतंत्र उपकेंद्र की स्थापना ही करनी पड़ेगी।

बनेगा स्वीच यार्ड

ईई जीवन प्रकाश ने बताया कि विश्वनाथ धाम में 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए वहां पर एक स्वीच यार्ड या पर्याप्त जगह मिली तो उपकेंद्र भी बनाया जाएगा। यहां पर शहर के सबसे बड़े उपकेंद्र 220 केवी उपकेंद्र भेलूपुर से सीधे लाइन जाएगी। शहर की अन्य बिजली व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं रहेगा। बावजूद इसके अगर भेलूपुर में भी कोई दिक्कत होती है तो तत्काल 33 केवी उपकेंद्र चौक या भदैनी से जोड़कर आपूर्ति बहाल की जा सकती है। चौक उपकेंद्र 132 केवी लेढ़ूपुर तो भदैनी बिजली घर 132 केवी उपकेंद्र भिखारीपुर से जुड़ा हुआ है। बताया कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू होगा। 

chat bot
आपका साथी