जनसुनवाई में आजमगढ़ व मऊ प्रदेश में अव्वल, चंदौली 71वें, भदोही 72वें स्थान पर

जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लिए गए फीडबैक के बाद सितंबर माह की रैंकिग जारी की गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 10:33 PM (IST)
जनसुनवाई में आजमगढ़ व मऊ प्रदेश में अव्वल, चंदौली 71वें, भदोही 72वें स्थान पर
जनसुनवाई में आजमगढ़ व मऊ प्रदेश में अव्वल, चंदौली 71वें, भदोही 72वें स्थान पर

आजमगढ़, जेएनएन। जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लिए गए फीडबैक के बाद सितंबर माह की रैंकिग जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आठ जिले प्रथम स्थान पर रहे, जिसमें मंडल के आजमगढ़ व मऊ जनपद अव्वल रहे।

इन दोनों जिलों में संदर्भों की मार्किंग, अग्रसारण में लगे औसत दिवस का प्राप्तांक 10, डिफाल्टर संदर्भ प्राप्तांक 10, सी-श्रेणी प्राप्त सदंर्भ प्राप्तांक 15, श्रेणीकर्ता उच्चाधिकारी के रूप में कार्रवाई प्राप्तांक 10, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संदर्भ फीङ्क्षडग प्राप्तांक 10, कुल प्राप्तांक और पूर्णांक योग 95 के साथ सौ फीसद प्राप्तांक रहा। इसके अलावा सोनभद्र 94 फीसद प्राप्तांक के साथ 44वें, 88.42 फीसद अंक के साथ मीरजापुर 60वें, 63वें स्थान पर रहे गाजीपुर, बलिया एवं वाराणसी को 87.37 फीसद अंक, 84.22 फीसद अंक के साथ चंदौली 71वें और 72वें स्थान पर रहे भदोही को 84.21 फीसद अंक मिला है।

इस बारे में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है, जिससे जिले को यह उपलब्धि मिली है। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आम जनता की रही, जिन्होंने समय से संबंधित अधिकारियों के यहां पहुंचकर जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी