महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षा समारोह शुरू, टॉप-टेन मेधावियों को मिली उपाधि

काशी विद्यापीठ के 40वें दीक्षा समारोह में राज्यपाल राम नाईक मंगलवार को शामिल हुए, राज्‍यपाल ने समारोह को संबाेधित भी किया इस दौरान मेधावियों को उपाधि भी दी गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 01:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 01:52 PM (IST)
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षा समारोह शुरू, टॉप-टेन मेधावियों को मिली उपाधि
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षा समारोह शुरू, टॉप-टेन मेधावियों को मिली उपाधि

वाराणसी (जेएनएन)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 40वें दीक्षा समारोह में राज्यपाल राम नाईक मंगलवार को शामिल हुए। राष्‍ट्रगान के बाद राज्‍यपाल ने समारोह को संबाेधित भी किया इस दौरान टॉप-टेन मेधावियों को उपाधि भी दी गई। विद्यापीठ में दीक्षा समारोह की एक गौरवशाली परंपरा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, श्रीप्रकाश, डा. संपूर्णानंद, काका कालेकर सहित अन्य महान विभूतियां दीक्षा समारोह में शामिल हो चुके हैं। 

हस्तियों की रही है परंपरा

इसके अलावा अन्य विभूतियों में हुमायूं कबीर, पुरुषोत्तम दास टंडन, जय प्रकाश नारायण, बाबू जगजीवन राम, चीफ जस्टिस आरएस पाठक, मोती लाल बोरा, भैरो सिंह शेखावत, टीवी राजेस्वर, प्रो. यशपाल, प्रो. जेएस वर्मा, प्रो. आरए मशेलकर डीआर मेहता, न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा, न्यायमूर्ति दलबीर भंडारी प्रो. वीएस रमामूर्ति, नैनो टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ आशुतोष कुमार, इसरो के महान वैज्ञानिक डा. कृष्णा स्वामी कस्तूरीरंगन, पद्मभूषण डा. के. राधाकृष्णन जैसे लोग शामिल है। 

काले कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध 

चीफ प्रॉक्टर प्रो. शंभू उपाध्याय ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कुलाधिपति फ्लीट के वाहनों को छोड़ अन्य सभी के वाहनों को सिर्फ गेट नंबर दो से आने-जाने की अनुमति होगी। वहीं कालेज के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों व मीडिया कर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सामाजिक विज्ञान संकाय के सामने किया गया है। जबकि अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्थित रोड पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। समारोह में काले कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही काला साल, पर्स, बैग, मोबाइल फोन लेकर आने वाले का भी सुझाव दिया गया था।

chat bot
आपका साथी