संपूर्णानंद संस्कृत विवि : एफआइआर से क्षुब्ध छात्रों ने दिया धरना, फर्जी मुकदमा लादने का लगाया आरोप

छात्रों ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन पर फर्जी मुकदमा लाद कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:16 PM (IST)
संपूर्णानंद संस्कृत विवि : एफआइआर से क्षुब्ध छात्रों ने दिया धरना, फर्जी मुकदमा लादने का लगाया आरोप
संपूर्णानंद संस्कृत विवि : एफआइआर से क्षुब्ध छात्रों ने दिया धरना, फर्जी मुकदमा लादने का लगाया आरोप

वाराणसी, जेएनएन। छात्रों ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन पर फर्जी मुकदमा लाद कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। छात्रसंघ अध्यक्ष, महामंत्री सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को दीक्षा प्रांगण (धरना स्थल) पर धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने मुकदमा वापस न होने पर व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

धरना स्थल पर पुलिस फोर्स भी पूरे दिन तैनात रही। छात्रों का धरना दीक्षा प्रांगण में होने से केंद्रीय कार्यालय के आसपास सन्नाटा रहा। आमतौर छात्रों का हुजूम केंद्रीय कार्यालय के आसपास ही रहता है। धरना स्थल पर हुई सभा छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस के बल पर मनमानी पर उतर आया है। कोर्स वर्क परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तमाम छात्रों को अब तक गाइड नहीं उपलब्ध कराया गया। गाइड मांगने पर एफआइआर दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। गाइड के संबंध में गत दिनों कुलपति से मिलने गए छात्रों पर तोडफ़ोड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके खिलाफ छात्रों महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। धरना-प्रदर्शन में अध्यक्ष शिवम शुक्ला, महामंत्री अवनीश मिश्र, गणेश गिरी, प्रदीप कुमार पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे। संचालन जगदंबा मिश्र ने किया।

खंगाला जा रहे कैमरे का फुटेज

विश्वविद्यालय गत दिनों हंगामा व तोडफ़ोड़ करने वाले और छात्रों को चिन्हित करने के लिए सीसी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि पुलिस को सौंपा जा सके।

chat bot
आपका साथी