नाराज कर्मचारियों ने कार्य स्थल पर जलाया कैंडल, भत्तों व जीपीएफ ब्याज दर कटौती का विरोध

कई भत्ते पर रोक अन्य भत्तों में कटौती जीपीएफ में देय ब्याज दरों की कटौती आदि को लेकर शुक्रवार को इप्सेस व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वाराणसी में प्रदर्शन किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 10:09 PM (IST)
नाराज कर्मचारियों ने कार्य स्थल पर जलाया कैंडल, भत्तों व जीपीएफ ब्याज दर कटौती का विरोध
नाराज कर्मचारियों ने कार्य स्थल पर जलाया कैंडल, भत्तों व जीपीएफ ब्याज दर कटौती का विरोध

वाराणसी, जेएनएन। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक, अन्य भत्तों में कटौती, जीपीएफ में देय ब्याज दरों की कटौती आदि को लेकर शुक्रवार को इप्सेस व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदर्शन किया। मजदूर दिवस के अवसर पर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया।

इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा, वाराणसी से संबद्ध तमाम, घटक विभाग यथा स्वास्थ्य, सिंचाई, वन, रोडवेज, गन्ना, नगर निगम आदि विभागों से संबंधित तमाम संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने कार्यस्थल, निवास स्थल या क्वारंटाइन की गई जगहों से भी मोमबत्ती जलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ईमेल द्वारा ज्ञापन भी सौंपा। आपसी संवाद में कर्मचारी नेताओं में क्रोध व दुख दोनों देखा गया।

कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में जब सभी कर्मचारी जान की बाजी लगाकर कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। शासन-प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर जनहित में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे समय वेतन भत्तों के साथ खिलवाड़ कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ रहा है। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग तो खतरों के एकदम सामने हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास भले भूल जाए लेकिन कर्मचारी सबका साथ सब की बात जरूर करेंगे। परिषद के संरक्षक गोपालनाथ उपाध्याय, चेयरमैन अखिलेश सिंह, संप्रेक्षक रोशन अली, जिलामंत्री राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह आदि ने मुखर विरोध किया।

उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मेसी सेवा संघ ने भी विरोध किया। शिवप्रसाद, बसंत लाल मिश्रा, अंजनी त्रिपाठी, राजू बाबू, अबू मशारीक, श्यामजी वर्मा आदि ने निंदा की।

chat bot
आपका साथी