आजमगढ़ मे बोले राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह, जिला राजनीति की कोई प्रयोगशाला नहीं

अमर सिंह ने सपा, बसपा की राजनीति पर बुधवार को जमकर तंज कसा, कहा कि आजमगढ राजनीति की प्रयोगशाला नहीं है कि चाहे जिसे चुनाव मैदान में उतार दो।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 02:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 02:22 PM (IST)
आजमगढ़ मे बोले राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह, जिला राजनीति की कोई प्रयोगशाला नहीं
आजमगढ़ मे बोले राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह, जिला राजनीति की कोई प्रयोगशाला नहीं
आजमगढ, जेएनएन। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा, बसपा की राजनीति पर बुधवार को जमकर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि आजमगढ राजनीति की प्रयोगशाला नहीं है कि चाहे जिसे लेकर चुनाव मैदान में उतार दो। ऐसी राजनीति से तौबा है। पुलवामा की घटना पर कहा कि प्रधानमंत्री जी उचित कदम उठा रहे हैं। सेना को उन्होंने पूरी छूट दे दी है, परिणाम भी दिखने शुरू हो गए हैं। अमर सिंह बुधवार को लालगंज तहसील में अपने पैतृक गांव तरवां की 12 करोड़ की संपत्ति आरएसएस की अनुषांगिक संगठन सेवा भारती को रजिस्ट्री करने पहुंचे थे। इसकी प्रक्रिया सुबह से ही परिसर में चल रही है। देर शाम तक इसके पूरा होने की बात अधिक‍ारियों ने कही।
chat bot
आपका साथी