Akanksha Dubey Suicide: 17 मिनट तक होटल में रुका रहा अभिनेत्री को रात में छोड़ने आया युवक

अभिनेत्री जब कार से उतरी तब वह लड़खड़ा रही थी। युवक उनको कमरे तक पहुंचाने होटल के अंदर गया। वह युवक कमरे में 17 मिनट तक अभिनेत्री के साथ रहा। उसके बाद होटल से चला गया। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला तब कमरे की लाइट जल रही थी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2023 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2023 04:28 PM (IST)
Akanksha Dubey Suicide: 17 मिनट तक होटल में रुका रहा अभिनेत्री को रात में छोड़ने आया युवक
Akanksha Dubey Suicide: 17 मिनट तक होटल में रुका रहा अभिनेत्री को रात में छोड़ने आया युवक

वाराणसी, जागरण ऑनलाइन टीम। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में एक नई बात सामने आई है। शनिवार की रात 8:30 बजे अभिनेत्री एक जन्मदिन पार्टी में गई थी। होटल मैनेजर रितेश कुमार मेहता के मुताबिक जन्मदिन पार्टी से अभिनेत्री जब देर रात 1:55 बजे वापस लौटी तो उसे छोड़ने उसके साथ एक युवक भी आया था।

अभिनेत्री जब कार से उतरी तब वह लड़खड़ा रही थी। साथ आया युवक उनको कमरे तक पहुंचाने होटल के अंदर गया। वह युवक कमरे में 17 मिनट तक अभिनेत्री के साथ रहा। उसके बाद होटल से बाहर चला गया। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब कमरे की लाइट जल रही थी। बाथरूम का नल भी खुला था।

फिल्म यूनिट के लोग पहुंचे होटल

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग रविवार को नाटी इमली क्षेत्र में होनी थी, उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव, एसोसिएट डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव, अभिनेता अखिलेश वर्मा सहित फिल्म यूनिट के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

बिना लाइसेंस के चल रहा है होटल

जिस होटल में अभिनेत्री ने आत्महत्या की है वह होटल बिना लाइसेंस के चल रहा है। होटल के मालिक रत्नेश सिंह हैं। बताया जाता है कि वह न्यायाधीश हैं। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी