वाराणसी में दो दिन बाद फिर बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, 12 जगहों पर डीजल-पेट्रोल वाहनों पर रोक

दो दिन थोड़ी राहत के बाद बनारस में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम यानी पर्टिकुलेट मैटर तक दर्ज किया गया। बुधवार को यह आंकड़ा 166 और मंगलवार को 133 था।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 08:07 AM (IST)
वाराणसी में दो दिन बाद फिर बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, 12 जगहों पर डीजल-पेट्रोल वाहनों पर रोक
बनारस में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया।

वाराणसी, जेएनएन। दो दिन थोड़ी राहत के बाद बनारस में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम यानी पर्टिकुलेट मैटर तक दर्ज किया गया। बुधवार को यह आंकड़ा 166 और मंगलवार को 133 था। शहर में 12 हाट स्पाट जोन चिह्नित कर डीजल व पेट्रोल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही एनजीटी के आदेश से पटाखा भी प्रतिबंधित है।

हालांकि प्रदेश भर में वायु प्रदूषण की स्थिति देखें तो बनारस की हवा शुक्रवार को भी सभी शहरों से साफ रही। प्रमुख शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में गाजियाबाद में 382, नोएडा 340, ग्रेटर नोएडा 338, मुजफ्फरनगर 288, कानपुर 273, लखनऊ 264, मुरादाबाद में 260 पीएम दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी