वाराणसी से कोलकाता की एयर इंडिया की सीधी उड़ान

एयर इंडिया के विमान एआइ-421 ने वाराणसी से मंगलवार दोपहर 12.10 बजे 94 यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भरी और 1.20 बजे कोलकाता पहुंचा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Wed, 29 Nov 2017 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 29 Nov 2017 10:29 AM (IST)
वाराणसी से कोलकाता की एयर इंडिया की सीधी उड़ान
वाराणसी से कोलकाता की एयर इंडिया की सीधी उड़ान

वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एयर इंडिया ने तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने कल वाराणसी से कोलकाता के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी। 

एयर इंडिया के विमान एआइ-421 ने वाराणसी से मंगलवार दोपहर 12.10 बजे 94 यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भरी और 1.20 बजे कोलकाता पहुंचा। यही विमान एआइ-422 बनकर दोपहर 2.30 बजे कोलकाता से 87 यात्रियों को लेकर 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी से सटे आजमगढ़ में भी आतंकियों का बड़ा नेटवर्क

यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। एयर इंडिया के स्थानीय मैनेजर आतिफ इदरीस ने बताया कि इस विमान के संचालन से पूर्वांचल व पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों से कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को दहलाने की साजिश, वाराणसी में पकड़ा गया आतंकी नईम

chat bot
आपका साथी