Lockdown in varanasi : बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मरीज को लेकर आया एयर एम्बुलेंस

बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मरीज को लेकर आया एयर एम्बुलेंस तो प्रशासन सक्रिय हो उठा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 03:13 PM (IST)
Lockdown in varanasi : बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मरीज को लेकर आया एयर एम्बुलेंस
Lockdown in varanasi : बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मरीज को लेकर आया एयर एम्बुलेंस

वाराणसी, जेएनएन। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में शनिवार को  एयर एम्बुलेंस द्वारा एक बीमार व्यक्ति को नई दिल्ली से वाराणसी लाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के चलते वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान पर रोक लगा हुआ है। शनिवार को वाराणसी एटीसी को सूचना मिली कि एक एयर एम्बुलेंस वाराणसी के एक बीमार यात्री को लेकर 9:30 बजे उड़ान भरा है। सूचना के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सभी विभाग अलर्ट हो गए। एयर एम्बुलेंस दोपहर 11:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुचा। अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी निवासी एक व्यक्ति का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में पेट की सर्जरी की गयी थी। उनको लेकर उनका बेटा एयर एम्बुलेंस से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर आपातकालीन समय में तैनात होने वाले सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों को आवाजाही बंद होने के बाद आपातकालीन विमान सेवाएं संचालित हैं। इसी कडी में यह एयर एम्बुलेंस शनिवार को एयरपोर्ट पर आते ही स्टाफ सक्रियता से विमान को उतारने के लिए जुट गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार परिसर में आवाजाही भले ही बंद हो मगर आकस्मिक सेवाओं के लिए पूरी टीम मुस्तैद है।

chat bot
आपका साथी