67 साल में भी बन सकते हैं एम्स के कार्यकारी निदेशक, कमेटी का किया जाएगा गठन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति होगी, खास बात यह है कि इस पद के लिए 67 साल के भी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:47 PM (IST)
67 साल में भी बन सकते हैं एम्स के कार्यकारी निदेशक, कमेटी का किया जाएगा गठन
67 साल में भी बन सकते हैं एम्स के कार्यकारी निदेशक, कमेटी का किया जाएगा गठन
वाराणसी, जेएनएन। देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति होगी। खास बात यह है कि इस पद के लिए 67 साल के भी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र भी जारी कर दिया है। इसके लिए सर्च कम सेलेक्शन कमेटी बनेगी। इस कमेटी का गठन कार्मिक विभाग करेगा।

इसके बाद नियुक्ति कमेटी आफ कैबिनेट की मंजूरी भी जरूरी होगी। इस नए पत्र से अब चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में भी निदेशक पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कारण कि वर्तमान निदेशक प्रो. वीके शुक्ला इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में वे भी अब इस पद के आवेदन के लिए योग्य माने जा सकते हैं। हालांकि बीएचयू के आइएमएस को अभी पूर्ण रूप से एम्स के समान दर्जा मिलना बाकी है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद प्रो. शुक्ल भी इस पर आवेदन कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी