वाराणसी में साइकिल से वैक्‍सीन पहुंचाने के बाद 11 जनवरी को 30 केंद्रों पर 60 सत्रों में होगा ड्राई रन

वाराणसी जनपद में 11 जनवरी को ड्राई-रन का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा। पहले चरण में 5 जनवरी को 6 केन्द्रों पर ड्राई-रन संचालित किया गया था। इसके लिए जो डमी वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों तक जाएगी उसकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 10:22 AM (IST)
वाराणसी में साइकिल से वैक्‍सीन पहुंचाने के बाद 11 जनवरी को 30 केंद्रों पर 60 सत्रों में होगा ड्राई रन
वाराणसी जनपद में 11 जनवरी को ड्राई-रन का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा।

वाराणसी, जेएनएन। जनपद में 11 जनवरी को ड्राई-रन का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा। पहले चरण में 5 जनवरी को 6 केन्द्रों पर ड्राई-रन संचालित किया गया था। इसके लिए जो डमी वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों तक जाएगी उसकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारियों को जो दायित्व सौपें गये हैं, उसमें मुख्यतः ड्राई-रन का सत्र 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायंं 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक केंद्र पर 30 लाभार्थियों के साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। संबन्धित नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने नाम के सम्मुख आवंटित क्षेत्र के सत्र के सुचारु संचालन के लिए नियत दिवस के एक दिन पूर्व निर्धारित स्थल पर भौतिक सत्यापन कर आवश्यक तैयारियों (टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षालय एवं निगरानी कक्ष), पंजीकरण व अन्य स्थलों एवं उनके संबंध में आईईसी सामाग्री को चस्पा एवं उपलब्धता को भली–भांति परीक्षण कर लें। 

नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ड्राई-रन के सत्र में लगे कर्मियों से स्वयं वार्ता कर संबन्धित कर्मचारियों को उनके दायित्वों के संबंध में अवगत करा दें। नोडल अधिकारियों स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि सत्र के समय से संचालन के लिए संबन्धित कर्मचारियों को नियत समय से एक घंटे पूर्व अपने कार्य स्थल पर उपस्थित होने का स्पष्ट निर्देश जारी करें। सत्र स्थल पर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफ़आई) किट, एएनएम किट व आईईसी इत्यादि सामाग्री को निर्धारित अवधि में प्राप्त करवाना सुनिश्चित कर लें । एएनएम को 'कोविन-एप' के माध्यम से प्राप्त लाभार्थी की सूची को सत्रह शुरू होने से पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षण कर लें। लाभार्थी का टीकाकरण निश्चित रूप से 'कोविन-एप' पर डाउनलोड कर लें, यदि डाउनलोड में कोई समस्या आती है तो आईसीसीआर (इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड रूम) में स्वयं उपस्थित होकर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान कोविड नियमों के प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।

दूसरे चरण में 11 जनवरी को शहरी और ग्रामीण मिलाकर कुल 30 स्थलों पर 60 सत्रों में ड्राई रन संचालित किया जायेगा जिसमें 20 सरकारी अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूआरीकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्रा(गंगापुर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाज़ार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ुआडीह, एसबीएम भेलूपुर, एलबीएस रामनगर,जिला महिला चिकित्सालय, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आइएमएस बीएचयू 1, आइएमएस बीएचयू 2, आइएमएस बीएचयू 3 (ट्रामा सेंटर), बीएलडब्लू रेलवे हॉस्पिटल तथा मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट और 10 प्राइवेट अस्पतालों आइएमए वाराणसी, हेरिटेज हॉस्पिटल लंका, हेरिटेज मिडेकल कालेज 1, हेरिटेज मेडिकल कालेज 2, एपेक्स हॉस्पिटल, गैलेक्सी हॉस्पिटल, ओरियाना हॉस्पिटल, आशीर्वाद, आरके मिशन तथा शुभम हॉस्पिटल (एम.ए. रोड) का चयन किया गया है।            

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि पहले चरण में केवल हेल्थ वर्कर को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जायेगी। इसमें सरकारी एवं निजी रूप से संचालित चिकित्सालयों के हेल्थ वर्कर सम्मिलित हैं। इन सभी हेल्थ वर्करों से संबन्धित सूचना की फीडिंग का कार्य पोर्टल पर किया जा रहा है। अब तक कुल 17500 हेल्थ वर्करों का डाटा पोर्टल पर फीड हो चुका है। उन्होने बताया कि आज से आगामी 2 दिनों तक यानी 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक डमी वैक्सीन पहुंचाने का पूर्वाभ्यास किया जायेगा जिसमें पुलिस अभिरक्षा में डमी वैक्सीन सर्वप्रथम रीज़नल वैक्सीन स्टोर दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर से डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर चौकाघाट आयेगी।

उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट के डॉ. मनमोहन की देखरेख में डमी वैक्सीन विभागीय वाहन से 8 जनवरी को ही पुलिस अभिरक्षा के साथ जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस हास्पिटल रामनगर, विवेकानंद चिकित्सालय, भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गाकुंड पहुंचायी जायेगी। 9 जनवरी को दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांंव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगाँव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचायी जायेगी। 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन पहुंचायी जायेगी। इन सभी कोल्ड चेन प्वाइंट्स (सीसीपी) अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों से डमी वैक्सीन विभागीय वाहनों से सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक सत्र स्थलों पर पहुंचा दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी