आजमगढ़ में 12 क्विंटल पकड़ी मिलावटी मिठाई, एफडीए द्वारा मौके पर कराया गया नष्ट

आजमगढ़ जिले में दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिधारी थाना के जाफरपुर में छापेमारी की।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 01:43 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:07 PM (IST)
आजमगढ़ में 12 क्विंटल पकड़ी मिलावटी मिठाई, एफडीए द्वारा मौके पर कराया गया नष्ट
आजमगढ़ में 12 क्विंटल पकड़ी मिलावटी मिठाई, एफडीए द्वारा मौके पर कराया गया नष्ट
आजमगढ़ (जेएनएन) । दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिधारी थाना के जाफरपुर में छापेमारी की। इस दौरान एफडीए की टीम ने वाराणसी, कानपुर और गाजीपुर से मंगा कर स्टॉक में रखी गई मिठाई रसगुल्ला, सोनपापड़ी, मिल्क केक, कराची हलवा व कलाकंद बरामद किया गया। मौके पर मिलावटी के साथ काफी मिठाई होने के कारण स्टॉक में रखी कुल 12 क्विंटल मिठाई काे नष्ट करा दिया।

थोक कारोबारी हृदयेश राय पुत्र शिवबदन राय निवासी ओहनी थाना तहबरपुर के गोदाम से बरामद मिठाई के पांच नमूने लेकर एफडीए की टीम ने सील कर राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया। इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा है। टीम त्‍योहार के मददेनजर आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

chat bot
आपका साथी