फ्लोर मिल व चक्की संचालकों को प्रशासन उपलब्ध कराएगा गेहूं, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने की पहल

लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन फ्लोर मिल व चक्की संचालकों को सस्ते दर पर गेहूं उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने जिले अधिकारियों से वार्ता की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:59 AM (IST)
फ्लोर मिल व चक्की संचालकों को प्रशासन उपलब्ध कराएगा गेहूं, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने की पहल
फ्लोर मिल व चक्की संचालकों को प्रशासन उपलब्ध कराएगा गेहूं, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने की पहल

वाराणसी, जेएनएन। देश में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन फ्लोर मिल व चक्की संचालकों को सस्ते दर पर गेहूं उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में स्टांप व पंजीयन राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से वार्ता की। कहा कि बाहर से आने वाली भूसे की गाडिय़ों को न रोका जाए ताकि पशुपालकों को चारे की कमी न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि कल से जरूरी सामानों के प्रशासनिक अनुमति को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। गेहूं के लिए भी टेंडर निकाल दिया गया है। फ्लोर मिल संचालकों व चक्की संचालकों को सस्ती दर पर गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से भी वार्ता की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि जनता को खाद्य सामग्री की कमी नहीं होगी।

उद्यमियों ने एफसीआइ से मांगा गेहूं

संकट की इस घड़ी में आटा, मैदा, चोकर की आपूर्ति को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एफसीआइ से उचित मूल्य पर गेहूं की मांग की है। एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने मंडलायुक्त को पत्र लिख अनुरोध किया है कि वाराणसी व चंदौली की आटा तथा फ्लोर मिलें आपूर्ति कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें एफसीआइ से गेहूं मिले। बताया कि बाहर से गेहूं आने में एक-दो सप्ताह लगेगा। ऐसे में दिक्कत हो सकती है।

chat bot
आपका साथी