Varanasi में अनियमितता में राशन की 35 दुकानों पर कार्रवाई, चार कोटेदारों पर एफआइआर

राशन वितरण के दौरान घटतौली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विभिन्न इलाकों में जांच के लिए टीमें भेजी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 06:16 PM (IST)
Varanasi में अनियमितता में राशन की 35 दुकानों पर कार्रवाई, चार कोटेदारों पर एफआइआर
Varanasi में अनियमितता में राशन की 35 दुकानों पर कार्रवाई, चार कोटेदारों पर एफआइआर

वाराणसी, जेएनएन। राशन वितरण के दौरान घटतौली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विभिन्न इलाकों में जांच के लिए टीमें भेजी। इन टीमों की रिपोर्ट पर 35 दुकानें कार्रवाई की जद में आईं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप विज्ञान के नेतृत्व में  छापेमारी की गई। इस दौरान उचित दर के 19 विक्रेताओं के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। चार कोटेदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।

11 मई तक होगा राशन वितरण

जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वाष्र्णेय ने बताया कि उचित दर विक्रेता 11 मई राशन आदि का वितरण करेंगे। इस दौरान बिना थंब इंप्रेशन वाले कार्डधारकों प्रॉक्सी के माध्यम से सामान मिलेगा।

घटतौली की करें शिकायत : जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक दुकानदार की अनियमितता संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 0542-2221939 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर की जा सकती हैै। दोषी कोटेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारियों को दुकानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखने सहित सैनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था  कराने के लिए सचेत किया गया है। 

chat bot
आपका साथी