शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित सिपाही निलंबित, आजमगढ़ में था तैनात

Azamgarh के मेहनाजपुर थाने पर तैनात दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपित सिपाही को एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बुधवार को सुबह तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 01:34 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 05:36 PM (IST)
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित सिपाही निलंबित, आजमगढ़ में था तैनात
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित सिपाही निलंबित, आजमगढ़ में था तैनात

आजमगढ़, जेएनएन। मेहनाजपुर थाने पर तैनात दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपित सिपाही को एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बुधवार को सुबह तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उक्त सिपाही के खिलाफ चंदौली जिले के बबुरा थाने में एक युवती ने कुछ दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। चंदौली जिले के बबुरा थाने की निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व मेहनाजपुर थाने पर तैनात सिपाही सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

2015 में युवती के घर रुका हुआ था सिपाही

युवती का आरोप है कि आरोपित सिपाही सलीम वर्ष 2015 में पुलिस में भर्ती से पूर्व परीक्षा देने के लिए उसके घर रुका हुआ था। उस दौरान वह 15 वर्ष की थी। उसकी नजदीकी बढ़ी तो सलीम ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया। इतना ही नहीं, निकाह के नाम पर बहला फुुसला कर लगातार उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। इसी बीच सिपाही सलीम की उत्‍तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लग गई।

युवती ने चंदौली एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग 

सिपाही सलीम को नौकरी मिलने के बाद भी वह वीडियो काॅलिंग और फोन पर बराबर उस युवती से बात करता था। घर आने पर वह उससे मिलता जुलता भी रहता था और कहीं  घुमाने फिराने ले जाता था। दोनों पति पत्नी की तरह ही रहते थे। नौकरी मिलने के कुछ दिन बाद सिपाही सलीम ने धानापुर क्षेत्र की निवासी दूसरी युवती से शादी कर ली। उक्‍त युवती को जब शादी की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। हालांकि उस वक्‍त सलीम ने उसे समझा कर चुप करा दिया। युवती से कहा कि जल्द ही वह उससे शादी कर लेगा, उसने यह शादी मजबूरी में की है। उक्त युवती ने चंदौली एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। चंदौली एसपी ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आजमगढ़ एसपी को भी सूचित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी