Accident in bhadohi : देर रात भदोही में रोडवेज बस हादसा, कानपुर से वाराणसी जा रहे दर्जन भर लोग घायल

दिवाली की देर रात भदोही में रोडवेज बस हादसा होने से दर्जन भर लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और परिजनों को हादसे की बाबत सूचित किया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 08:57 AM (IST)
Accident in bhadohi : देर रात भदोही में रोडवेज बस हादसा, कानपुर से वाराणसी जा रहे दर्जन भर लोग घायल
देर रात भदोही में रोडवेज बस हादसा होने से दर्जन भर लोग गम्भीर रूप से घायल।

भदोही, जेएनएन। दिवाली की रात एक ओर खुशियों और सुख समृद्धि और आरोग्य की लोग कामना कर रहे थे वहीं भदोही जिले में घरों को लौट रहे लोग बस हादसे में कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। देर रात हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को अस्पताल भेजा। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

गोपीगंज नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के हाईवे ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात पहले से खड़े दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में यात्रियों से भरी रोडवेज बस भिड़ गई। दर्जन भर यात्री इस दौरान जख्मी हो गए। कानपुर से वाराणसी जा रही बस एनएचएआई की लापरवाही से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि घटना ओवर ब्रिज पर ट्रक नही हटाने से हुई है। 

 
गोपीगंज नगर स्थित ओवर ब्रिज पर पहले से खड़े दुर्घटना ग्रस्त ट्रक मे देर रात कानपुर से आ रही रोडवेज़ बस टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
शनिवार को सुबह ओवर ब्रिज पर उत्तरी लेन में वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक मे पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक टकरा जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। ट्रक को ओवर ब्रिज से हटाया नही जा सका था जिसके चलते देर रात कानपुर से वाराणसी जा रही बस ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे हुई दुर्घटना में कृष्णा पाठक का जहां पैर फ्रैक्चर हो गया वहीं दिलीप कुमार, सत्येद्र कुमार, अफरोज अंसारी,  सलीम अंसारी, अमित राय, सुदेश्वर यादव, सुसारी यादव,  आशिक अंसारी, जितेंद्र कुमार आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए।
chat bot
आपका साथी