सोनभद्र में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हार से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

हिमांशु ने एबीवीपी के अभिषेक सेठ को हराया, एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध पर कालेज में री काउंटिंग शुरू हुई और इसी बीच कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:59 PM (IST)
सोनभद्र में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हार से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
सोनभद्र में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हार से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
सोनभद्र, जेएनएन । ओबरा पीजी कालेज के छात्रसंघ का चुनाव गुरुवार को आयोजित हुआ। इस दौरान दोपहर 1.30 बजे तक शांतिपू्र्ण मतदान सम्‍पन्‍न हो गया। तीन बजे के बाद शुरू हुई मतों की गणना में समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी हिमांशु यादव को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। हिमांशु ने एबीवीपी के अभिषेक सेठ को हराया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध पर कालेज में री काउंटिंग शुरू हुई और इसी बीच कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए कालेज के गेट को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही भारी संख्या में तैनात पुलिस व पीएसी के जवानों ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया है।
chat bot
आपका साथी