वाराणसी से हटाए गए 300 होमगार्ड, तीन सौ में से 91 होमगार्ड संभालते थे शहर की यातायात व्यवस्था

एक साथ तीन सौ होमगार्ड के हटने से कानून-व्यवस्था संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:56 PM (IST)
वाराणसी से हटाए गए 300 होमगार्ड, तीन सौ में से 91 होमगार्ड संभालते थे शहर की यातायात व्यवस्था
वाराणसी से हटाए गए 300 होमगार्ड, तीन सौ में से 91 होमगार्ड संभालते थे शहर की यातायात व्यवस्था

वाराणसी, जेएनएन। सूबे से हटाए गए 25 हजार होमगार्ड में से तीन सौ होमगार्ड वाराणसी में तैनात थे। एक साथ तीन सौ होमगार्ड के हटने से कानून-व्यवस्था संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। तीन सौ में से 91 होमगार्ड यातायात व्यवस्था में लगाए गए थे। नगर की ट्रैफिक का हाल वैसे ही बदहाल है। ऐसे में यातायात पर और बुरा असर होगा।

काशी में वीवीआइपी, वीआइपी के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा रहता है। भीड़ को नियंत्रित रखने में होमगार्ड काफी हद तक सार्थक साबित होते थे। पुलिस प्रशासन भी इस फैसले से परेशान है। अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले और वहां होने वाले दीपोत्सव पर वाराणसी से बड़ी संख्या में फोर्स भेजी जा रही है।

रोजी रोटी की चिंता

वाराणसी में कुल 2200 होमगार्ड हैं। जिला कमांडेंट ने शासन का आदेश मिलते ही 300 होमगार्ड को कार्यमुक्त कर दिया। दीवाली से पूर्व नौकरी से हटाए जाने पर होमगार्डों में गुस्सा भी है। कुछ अधिकारियों के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए।

एक महीने पहले भी हटे थे 162 होमगार्ड

बीते सितंबर माह में भी यहां से 162 होमगार्डों को कार्यमुक्त कर दिया गया था। शासनादेश पर बनारस में अतिरिक्त ड्यूटी में लगे होमगार्डों को ड्यूटी से हटाया गया है। -मारकंडेय सिंह, कार्यवाहक जिला कमांडेंट।

chat bot
आपका साथी