मुख्तार अंसारी के 26 करीबी एसटीएफ के रडार पर, ब्योरा जुटाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े 26 लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। उनके आर्थिक स्त्रोतों को खंगाला जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 09:53 AM (IST)
मुख्तार अंसारी के 26 करीबी एसटीएफ के रडार पर, ब्योरा जुटाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
मुख्तार अंसारी के 26 करीबी एसटीएफ के रडार पर, ब्योरा जुटाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

आजमगढ़, जेएनएनएन। पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े 26 लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। उनके आर्थिक स्त्रोतों को खंगाला जा रहा है। उनके बैंक बैलेंस, वाहन, जमीन जायदाद आदि का ब्योरा गोपनीय तरीके से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुटाने में जुटे हैं। उनके करीबियों में समाजसेवी का चोला पहने सफेदपोश से लेकर ठेकेदार व प्रापर्टी डीलर तक शामिल हैं।

सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथ आई तो उन्होंने अपराधी व माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कुछ माह पूर्व जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊ जिले में आए थे तो उन्होंने यह बोलकर संकेत दे दिये थे कि जेलों में अपराधियों की अब मौज मस्ती नहीं चलेगी। उसके बाद से ही मुख्यमंत्री की नजर बाहुबलियों पर टेढ़ी हुई है। मुख्तार व उनके करीबियों के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। पिछले दिनों गाजीपुर में मुख्तार के परिवार व उनके करीबियों के 13 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के बाद पुलिस ने निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मऊ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने भी पिछले सप्ताह मुख्तार अंसारी से जुड़े अपराधियों के साथ ही करीबियों पर कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों के खिलाफ 25-25 हजार तक के इनाम भी घोषित कर दिये। यह कार्रवाई गाजीपुर व मऊ तक ही नहीं सीमित रही, बल्कि प्रदेश के अन्य जिले में भी मुख्तार से जुड़े लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। एसटीएफ की ओर से मुख्तार के जिन 11 करीबियों के शस्त्र लाइसेंस की सूची यहां के जिला प्रशासन को भेजी गयी है, उनमें नौ लाइसेंसी इसी जिले के हैं। इनमें अपराधी रमेश ङ्क्षसह काका, लालू यदाव, सुजीत ङ्क्षसह बुढ़वा गैंग के बदमाशों की भी सक्रियता आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर समेत अन्य जिलों में है। इन कुख्यात अपराधियों के गैंग की कमर तोडऩे के लिए भी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। सरकारी मशीनरी जिले में मुख्तार के 26 करीबियों के खिलाफ कार्रवाई करने को एक्शन मोड में है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की, कहा कि एसटीएफ की रडार पर सभी है। इनमें सफेदपोश, ठेकेदार, प्रापर्टी डिलिंग का काम कर रहे भू माफिया तक के लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी