#वारदात : मऊ में पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारकर 18 लाख की लूट, अस्‍पताल में भर्ती

दोहरीघाट में पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारकर तीन मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूट लिए। पेट्रो पंप संचालक ये रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 01:17 PM (IST)
#वारदात : मऊ में पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारकर 18 लाख की लूट, अस्‍पताल में भर्ती
#वारदात : मऊ में पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारकर 18 लाख की लूट, अस्‍पताल में भर्ती

मऊ, जेएनएन। जनपद के दोहरीघाट कस्बे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मारकर उनके पास मौजूद 18 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे हुई। पंप संचालक शनिवार व रविवार की बिक्री के रुपये बैंक में जमा करने अपनी स्कूटी से जा रहा था। घटना पुलिस बूथ से 50 मीटर व थाने से 150 मीटर की दूरी पर बैंक के सामने ही हुई। गोली पंप संचालक के पुत्र उमेश गुप्ता के पेट में लगी है। 

पेट्रोल पंप संचालक रामअवध गुप्ता दोहरीघाट कस्बे के ही सब्जी मंडी इलाके के निवासी हैं। आजमगढ़ रोड पर उनका पेट्रेाल पंप है। पंप का सारा काम उनके बेटे उमेश गुप्ता देखते हैं। शनिवार और रविवार के पेट्रोल और डीजल की बिक्री का सारा पैसा लगभग 18 लाख 90 हजार रुपया बैग में लेकर अपनी स्कूटी में टांग कर कस्बे में स्थित बैंक की शाखा में जमा करने को चले। अभी वे बैंक के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।

उनमें से एक उतरकर उनके बैग पर झपट्टा मारा तो उन्होंने तीव्र प्रतिरोध किया और बदमाश से भिड़ गए। इतने में दूसरे बदमाश ने बाइक से उतरकर उन्हें गोली मार दी। तीसरा बाइक पर ही स्टार्ट कर बैठा रहा। गोली पेट में लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। बदमाश उनका बैग छीनकर आजमगढ़ की ओर भाग निकले। सोमवार को कस्बे की बंदी होने के कारण सड़क पर भी भीड़भाड़ कम थी। सूचना पाते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजन भी पहुंच गए। सबने उन्हें उठाकर आजमगढ़ अस्पताल भेजवाया। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर व डाग स्क्वाड भी घटनास्थल पहुंचे। 

महिला से एक लाख की छिनैती : अभी पूरा प्रशासन दोहरीघाट में हुई 18 लाख 90 हजार की लूट की जांच में व्यस्त ही था कि एक घंटे बाद ही शहर के व्यस्ततम इलाके सहादतपुरा में केनरा बैंक के सामने से बदमाशों ने रुपया निकालकर बाहर निकली महिला से एक लाख छीन लिए और भाग निकले। नगर पालिका में मुंशीपुरा ट्यूबवेल पर तैनात आपरेटर कमलेश यादव जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के निवासी हैं। वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ शहर के सहादतपुरा स्थित केनरा बैंक की शाखा पहुंचे और घर पर चल रहे मकान निर्माण के निमित्त एक लाख रुपये निकाले। रुपयों को झोले में रखकर तीनों बाहर निकले। कमलेश पत्नी बच्चों को पीछे आने के लिए कहकर पानी पीने के लिए एक दुकान पर चले गए। बेटा अभी मोटरसाइिकल पर बैठकर स्टार्ट करने वाला ही था और उसकी मां झाेले को डिग्गी में डाल रही थीं कि तभी पीछे से आए दो युवकों ने झोला उनके हाथ से झपट लिया और भाग निकले। घटना से हतप्रभ महिला ने अपने पति को सूचना दी। पुलिस को खबर की गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी