पुरस्कृत किए गए छात्र सैनिक

वाराणसी : यूपी कालेज में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी 100 बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:10 AM (IST)
पुरस्कृत किए गए छात्र सैनिक
पुरस्कृत किए गए छात्र सैनिक

वाराणसी : यूपी कालेज में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी 100 बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कैडेटों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति की झलक देखने को मिली। इस दौरान सर्वोत्तम छात्र सैनिकों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया।

ड्रिल की प्रतिष्ठापरक शील्ड अल्फा कंपनी खाते में गई। वालीबॉल में डेल्टा कंपनी ने बाजी मारी। पुरस्कार पाने वालों में निशांत कुमार सैनी, कविता त्रिपाठी, मृगेंद्र राय, शिवानी सिंह, चांदनी सिंह, प्रदीप सिंह, अमित कुमार पांडेय, आनंद पाठक, उजाला सिंह, श्रेया उपाध्याय, उत्कर्ष सिंह, अभिषेक सिंह, स्नेहा सिंह, मयंक तिवारी, ज्योति सिंह, अर्चना सिंह, निशिता सिंह, तान्या, प्रांशु शेखर व दीक्षा सिंह शामिल हैं। समारोह में मुख्य रूप से डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल नंदा वल्लभ, पूर्व एनसीसी अधिकारी डा. अरविन्द कुमार सिंह, डा. विजय बहादुर सिंह, डा. धीरेंद्र सिंह व डा. दिवाकर सिंह, डा. विजय बहादुर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन संयुक्त रूप से निशिता सिंह व तान्या ने किया। मुख्य कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन ओपी सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी