जीएसटी के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में गुस्सा

वाराणसी : गुड्स एंड सर्विस टैक्स में पेनाल्टी व सजा के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 01:37 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 01:37 AM (IST)
जीएसटी के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में गुस्सा
जीएसटी के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में गुस्सा

वाराणसी : गुड्स एंड सर्विस टैक्स में पेनाल्टी व सजा के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि यह काला कानून है। विरोध में बुधवार को कालभैरव चौराहा पर इस कानून का प्रतीक पुतला फूंका। विश्वेश्वरगंज-भैरवनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने दिन में विश्वेश्वरगंज से जुलूस निकाला। मंडी में चक्रमण के बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया। सभा में व्यापारियों ने कहा कि सरकार जीएसटी को लेकर उद्यमियों व व्यापारियों के मन में उत्पन्न संशय को अविलंब दूर करे। जीएसटी में पेनाल्टी व सजा का प्रावधान किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। पेनाल्टी व सजा का प्रावधान समाप्त हो तथा इसमें वर्तमान से ज्यादा नई दरें नहीं होनी चाहिए। कहा कि नई कर प्रणाली लागू होने के बाद इनमें ज्यादातर टैक्स जीएसटी के दायरे में आ जाएंगे लेकिन वर्तमान दर से ज्यादा नहीं होने चाहिए।

देश भर में प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जो पहली जुलाई से लागू होने जा रही है, उसमें अब भी संशय बना हुआ है।

पुतला दहन में अलखनाथ गोस्वामी, आलोक सेठ, पवन कुमार, केदारनाथ, राजेश्वर, अभिषेक, तनवीर अख्तर, बब्लू, सूरज, पंकज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी