नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर वाहन जुलूस

वाराणसी : केंद्रीय पूजा समिति की ओर से मंगलवार की शाम टाउनहाल से नवसंवत्सर अभिनंदन यात्रा के तहत भार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 02:08 AM (IST)
नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर वाहन जुलूस
नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर वाहन जुलूस

वाराणसी : केंद्रीय पूजा समिति की ओर से मंगलवार की शाम टाउनहाल से नवसंवत्सर अभिनंदन यात्रा के तहत भारत माता की जय के उद्घोष के बीच वाहन जुलूस निकाला गया। नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वाहन जुलूस में शामिल लोगों ने लोगों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी।

समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र के नेतृत्व में निकले वाहन जुलूस में नगर की विभिन्न दुर्गापूजा समितियों, शिव बरात समिति, कालीपूजा समिति, गणेश पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्य वाहनों पर हाथों में केशरिया ध्वज लेकर सवार थे। सुसज्जित वाहन पर भारत माता के चित्र के साथ ही एक अन्य वाहन पर काशी सुमेरूपीठ के स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती विराजमान थे। रास्ते में कई स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया। भारत माता की जय, हर-हर महादेव व नवसंवत्सर का स्वागत आदि उद्घोष के साथ निकला वाहन जुलूस कबीरचौरा, लहुराबीर, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, लक्सा, गिरजाघर, गोदौलिया, चौक, बुलानाला होते हुए टाउनहाल पहुंचकर सभा के रूप तब्दील हो गई। यहां पर स्वामी नरेंद्रानंद ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। जुलूस में राजन यादव, अजय वर्मा, अरुण तिवारी, संजय चौरसिया, नीरज जायसवाल, अजय शर्मा, मनोज श्रीवास्तव व राजू यादव आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर 29 मार्च की सुबह 5.30 बजे अस्सी घाट पर नववर्ष चेतना मंच की ओर से भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देकर नवसंवत्सर 2074 का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कई अन्य स्थानों पर भी विविध कार्यक्रमों के जरिये नववर्ष के स्वागत की तैयारी जोरशोर से चलती रही।

chat bot
आपका साथी