तिरंगी चादर संग जायरीन अजमेर रवाना होंगे आज

वाराणसी : अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) की मजार पर चढ़ाने के लिए तिरंगी चादर लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 02:02 AM (IST)
तिरंगी चादर संग जायरीन अजमेर रवाना होंगे आज
तिरंगी चादर संग जायरीन अजमेर रवाना होंगे आज

वाराणसी : अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) की मजार पर चढ़ाने के लिए तिरंगी चादर लेकर काशी से 20 सदस्यीय जत्था बुधवार को रवाना होगा। पिछले 24 वर्षो से अकीदतमंद वकील अहमद के नेतृत्व में ख्वाजा गरीब नवाज को यह चादर चढ़ाते आ रहे हैं। हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि आठ मीटर लंबे व चार मीटर चौड़े इस चादर को खासतौर पर तैयार कराने में 15 दिन का समय लग जाता है। मखमल के कपड़े पर जरदोजी की कारीगरी से तैयार इस चादर की कुल लागत 10 हजार रुपये आती है। 29 मार्च को शिवगंगा एक्सप्रेस द्वारा रवानगी से पूर्व मंगलवार को सरैंया स्थित हजरत मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर तिरंगी चादर अकीदमंदों की जियारत के लिए खोली गई। दिल्ली में इस चादर की जियारत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल व मोती लाल वोरा करेंगे। इस अवसर पर सरदार जैनुल बाबा, शेख मोहम्मद रमजान, सरदार रज्जू, बेलाल अंसारी, जावेद वारसी, शमीम अहमद, मोहम्मद आमान, असलम आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर कैंट स्टेशन से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी की ओर से बुनकरों व दस्तकारों का जत्था चादर लेकर अजमेर रवाना हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफराज अहमद राजीव ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर अमर जवान ज्योति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। अजमेर पहुंचकर भगवान ब्रह्मा के मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) की मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी