मम्स से पीड़ित हैं भिदूर व कर्मा गांव के बच्चे

वाराणसी : दानगंज विकास खंड चोलापुर के भिदूर प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कें

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 01:28 AM (IST)
मम्स से पीड़ित हैं भिदूर व कर्मा गांव के बच्चे
मम्स से पीड़ित हैं भिदूर व कर्मा गांव के बच्चे

वाराणसी : दानगंज विकास खंड चोलापुर के भिदूर प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आधा दर्जन चिकित्सकों ने कैंप लगाया। बीमार बच्चों की जांच कर उपचार किया। स्कूल के 113 बच्चे मम्स नामक बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे हैं। बच्चों की बीमारी में घटती-बढ़ती संख्या व संक्रामक रोग फैलने के भय से डा. कुंवर अमित सिंह ने भिदूर व कर्मा गाव के 24 की संख्या में बीमारी से पीड़ित बच्चों को चार दिन तक विद्यालय नहीं भेजने का सुझाव उनके माता-पिता को दिया। सभी बच्चों को आवश्यकतानुसार टानिक व दवा का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी