धमेख स्तूप से हटाया गया खाता

वाराणसी : इस वक्त बोधगया से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी प्रतिदिन सारनाथ आ रहे हैं। यहां बौद्ध अनुया

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 01:33 AM (IST)
धमेख स्तूप से हटाया गया खाता
धमेख स्तूप से हटाया गया खाता

वाराणसी : इस वक्त बोधगया से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी प्रतिदिन सारनाथ आ रहे हैं। यहां बौद्ध अनुयायी पुरातात्विक खंडहर परिसर स्थित धमेख स्तूप पर दीप व धूप जलाकर पूजा व परिक्रमा करने के बाद स्तूप पर खाता चढ़ाते हैं। स्तूप की ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए खाता फेंककर चढ़ाते हैं। स्तूप पर खाता का ढेर लग गया था। देखने में ठीक नहीं लग रहा था। 12 जनवरी को जागरण ने इसे प्रकाशित किया। इसके बाद विभाग ने संज्ञान में लेते गुरुवार को खाता हटवाया। गुरुवार को पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में पुरातत्वकर्मी उमाशंकर ने स्तूप पर चढ़कर खाता हटाया।

chat bot
आपका साथी