सारा दिन जाम, कभी इधर-कभी उधर

वाराणसी : चार दिन बाद स्कूल और दो दिन बाद सरकारी कार्यालय खुलते ही शहर की यातायात व्यवस्था सोमवार को

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 02:13 AM (IST)
सारा दिन जाम, कभी इधर-कभी उधर
सारा दिन जाम, कभी इधर-कभी उधर

वाराणसी : चार दिन बाद स्कूल और दो दिन बाद सरकारी कार्यालय खुलते ही शहर की यातायात व्यवस्था सोमवार को चरमरा गई। शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं थी जिधर जाम न लगा रहा हो। जाम में फंसे लोग इधर उधर की गलियों से निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में लोगों की समझ में नहीं आ रहा था किधर से जाएं। जाम के चलते कई लोग अपने गंतव्य को समय से नहीं पहुंच सके। कुछ लोगों की ट्रेन और बसें छूट गई। ऐसे में दूसरे साधन से लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए। वहीं जाम छुड़ाने में लगे यातायात विभाग के सिपाही हांफते नजर आए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि जाम क्यों खत्म नहीं हो रहा है।

स्कूल, कार्यालय और कचहरी खुलते ही सोमवार को शहर की सड़कों पर चारों तरफ जाम ही जाम दिखाई पड़ा। सुबह घर से तैयार होकर अपने कार्यालय और कचहरी निकले लोगों का क्या मालूम था कि जाम का झाम झेलना पड़ेगा। वह समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके। साइकिल व बाइक सवार तो किसी तरह विलंब से पहुंच भी गए मगर जो आटो या अन्य साधन से निकले थे वह दो से तीन घंटे विलंब से पहुंचे। कुछ चौराहों पर तैनात टीएसआइ, दीवान, सिपाही व होमगार्ड जाम को छुड़ाने में परेशान थे तो कुछ स्थानों पर वे दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। दुकानदार भी जाम के चलते काफी परेशान थे। जाम से परेशान वे खुद सड़क पर डंडा लेकर उतर आए। उनके काफी प्रयास से जाम खत्म हो सका। वहीं सिपाहियों के खड़े होने से नाराजगी रही।

chat bot
आपका साथी