रेलव गेट निर्माण को लेकर धरना व उपवास

वाराणसी : उत्तर रेलवे के सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पूर्व 18सी शहीद गेट पर निर्माण की माग को लेकर ग्रा

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:11 AM (IST)
रेलव गेट निर्माण को लेकर धरना व उपवास

वाराणसी : उत्तर रेलवे के सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पूर्व 18सी शहीद गेट पर निर्माण की माग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार से उपवास व धरना शुरू कर दिया। धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सासद के आदेश के बाद भी रेलवे विभाग अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। रेलवे गेट के दोनों तरफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिच मार्ग बना है किंतु गेट निर्माण नहीं होने से मटूका, रामडीह, ककरहवा खिल्लूपुर, भिटकुरी, गोसाईपुर, वेसहूपुर समेत डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को परेशान होना पड़ता है। 18सी शहीद गेट के निर्माण को लेकर लगातार 2000 से 2002 तक रेल महाप्रबंधक कार्यालय दिल्ली, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के अलावा सेवापुरी स्टेशन पर धरना दिया गया। इस मामले में प्रस्ताव भी मंडल अभियंता ने 48 लाख का बनाकर भेज दिया। ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने बीते अगस्त माह में माग पत्र भी दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट रेलवे गेट के निर्माण में आडे़ नहीं आएगा। प्रधानमंत्री ने रेलवे विभाग को लिखा किंतु अनदेखी कर दिया गया। उपवास धरना का नेतृत्व रमाशकर पटेल जयगुरु देव ने किया। उपवास पर प्रेमशकर यादव, श्याम नारायण, राजेश मिश्रा बीडीसी, रामदास, कलावती देवी, अनिता पटेल ग्राम प्रधान, दरोगा पटेल, मुन्नी देवी, हीरावती, चंद्रावती देवी, दयाराम वर्मा, शुभम मौर्या, शब्बीर अहमद, राज बहादुर समेत तीन दर्जन गांव के लोग थे। सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी भदोही, आरपीएफ भदोही, वाराणसी, कपसेठी की पुलिस भी मौजूद थी। उपवास व धरने की जानकारी स्टेशन मास्टर बृजभूषण मिश्रा ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

chat bot
आपका साथी