लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

वाराणसी : अक्टूबर में त्योहारों के चलते बैंकों में 11 दिन का अवकाश रहेगा। दूसरे सप्ताह में पांच दिन

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:33 AM (IST)
लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

वाराणसी : अक्टूबर में त्योहारों के चलते बैंकों में 11 दिन का अवकाश रहेगा। दूसरे सप्ताह में पांच दिन लगातार अवकाश है। इससे चेक क्लीय¨रग में दिक्कत होगी, साथ ही रोज जमा-निकासी करने वालों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी। बैंकों की बंदी को ध्यान में रखकर ग्राहकों को अपने जरूरी बैंकिंग लेनदेन अवकाश से पूर्व कर लेना होगा।

अक्टूबर में रविवार और माह के दूसरे और अंतिम शनिवार के अवकाश के साथ ही दशहरा, उसके ठीक बाद मुहर्रम और उसके बाद दीपावली पर बैंक बंद रहेंगे। त्योहारों के इस मौसम में जमा धन के भरोसे खरीदारी के शौकीन लोगों को पहले से सतर्कहोना पड़ेगा। हालाकि बैंक अधिकारियों के अनुसार ग्राहकों को धन निकासी में कोई समस्या नहीं आएगी। एटीएम में रुपये भरने का दावा बैंकों ने किया है लेकिन त्योहारी दबाव से कैश पर असर पड़ेगा। व्यापारियों को कैश जमा करने में समस्या होगी। इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग के चलते कुछ लाभ मिलेगा। अवकाश के बाद बैंक खुलने पर चेक बैक लॉग बढ़ा रहेगा जिससे काफी दिक्कत होगी।

छुट्टियों पर नजर डालें तो दो को रविवार गाधी जयंती, आठ को दूसरा शनिवार, नौ को रविवार, दस को नवमी, 11 को दशहरा, 12 को मुहर्रम का अवकाश रहेगा। 16 को रविवार, 23 रविवार, 29 को अंतिम शनिवार, 30 रविवार व दीपावली और 31 सोमवार को गोवर्धन पूजा पर बंदी रहेगी।

chat bot
आपका साथी