डा. अरविंद सिंह का शताब्दी वर्ष अध्यक्ष

वाराणसी : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रविवार को हुए प्रतिष्ठापरक चुनाव में डा. अरविंद सिंह का शताब्दी

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 02:13 AM (IST)
डा. अरविंद सिंह का शताब्दी वर्ष अध्यक्ष

वाराणसी : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रविवार को हुए प्रतिष्ठापरक चुनाव में डा. अरविंद सिंह का शताब्दी वर्ष अध्यक्ष बनना तय हो गया। देर रात घोषित परिणाम के अनुसार उन्हें निर्वाचित अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्होंने 524 मत हासिल कर प्रतिद्वंद्वी डा. राहुल चंद्रा को 100 मतों से मात दी। डा. सिंह आइएमए के सौवें साल यानी 2017 अक्टूबर में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा सचिव पद पर डा. कार्तिकेय सिंह एक बार फिर विजयी रहे। उन्हें 517 और प्रतिद्वंद्वी डा. एसपी सिंह को 409 मत मिले।

आइएमए कार्यकारिणी (2016-17) के 11 पदों समेत राज्य कौंसिल के 30 व एक्जीक्यूटिव कौसिंल के 21 सदस्यों के लिए लहुराबीर स्थित सभागार में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। तय समय से एक घंटा अधिक यानी शाम सात बजे तक 1543 में से 956 सदस्यों ने मतदान किया। रात आठ बजे मतगणना शुरू की गई और देर रात डेढ़ बजे चुनाव अधिकारी डा. आनंद शर्मा ने परिणाम घोषित किया। इसके अनुसार उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डा. अजय अग्रवाल, डा. भानुशंकर पांडेय, डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव के दो पदों पर डा. सीकेपी सिन्हा व डा. एसके सिंह चुने गए। इसके अलावा डा. आलोक भारद्वाज वित्त सचिव, डा. एके त्रिपाठी वैज्ञानिक सचिव, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह पीआर सचिव, डा. अमित सिंह पुस्तकालय सचिव चुने गए। सामाजिक सचिव पद पर डा. ऋतु गर्ग, संपत्ति सचिव पद पर डा. ओपी तिवारी व आंतरिक लेखा परीक्षक पद पर डा. संजय राय पहले ही निंिर्वरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य कौंसिल व एक्जीक्यूटिव कौंसिल सदस्यों के लिए गणना सोमवार को होगी।

मरीज हित सर्वोपरि लेकिन डाक्टरी पेशे पर हमला भी बर्दाश्त नहीं

वाराणसी : निर्वाचित अध्यक्ष डा. अरविंद सिंह ने कहा कि मरीज हित सर्वोपरि है लेकिन चिकित्सकीय पेशे पर हमला भी बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए आइएमए टास्क फोर्स बनाई जाएगी। मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापरक दवा को आइएमए में जनऔषधि केंद्र खुलेगा। डाक्टरों व समाज के बीच संवादहीनता खत्म करने को भी कदम उठाएंगे।

------------

बनारस क्लब का मामला

पहुंचा शासन के पास

वाराणसी : बनारस क्लब चुनाव संपन्न होने के साथ इसका मसला शासन तक भी पहुंच गया। इसमें चुनाव से ठीक पहले डाक्टर सदस्य पर कार्रवाई और जमीन की लीज खत्म होने की जानकारी दी गई है। सपा एमएलसी शतरूद्र प्रकाश ने बताया कि शासन को सभी बिंदुओं से अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी