पीएम के संसदीय कार्यालय से निकली डाक्टरों की टोली

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा मुहैया कराने के ल

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 02:37 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 02:37 AM (IST)
पीएम के संसदीय कार्यालय से निकली डाक्टरों की टोली

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए समाज के सभी तबके के लोग आगे आ रहे हैं। शहर के प्रमुख चिकित्सकों का दल शुक्रवार को पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचा। बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी सेवा देने की मंशा जाहिर की तो भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व सह प्रभारी सुनील ओझा ने सभी चिकित्सकों को राहत सामग्री व दवा-दूध के साथ नगवां व गंगोत्री विहार के लिए रवाना किया जहां से मदद की गुहार लगाई गई थी। वहां बीमारों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई। भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता संजय भारद्वाज ने बताया कि कि चिकित्सकों की टोली में डा. हेमंत गुप्ता, डा. ओपी मिश्रा, डा. अशोक राय, डा. संजय राय, डा. ओहरी, डा. सुदामा पटेल के साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, नागेंद्र रघुवंशी, सुरेश सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी