चुनाव से पहले ही खर्च की सीमा पार

वाराणसी : छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में छात्रनेता सक्रिय हो गए हैं। स

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 02:11 AM (IST)
चुनाव से पहले ही खर्च की सीमा पार

वाराणसी : छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में छात्रनेता सक्रिय हो गए हैं। संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कई छात्र नेताओं ने प्रमुख चौराहों पर भी होर्डिग टंगवा दी है। हालत यह है कि कई छात्र नेताओं ने चुनाव से पहले ही खर्च की सीमा पार कर दी है।

राज्यपाल/कुलाधिपति राम नाईक ने सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्देश दिया है। लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में खर्च करने की सीमा पांच हजार रुपये निर्धारित की गई है। वहीं मुद्रित प्रचार सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके मुद्रित प्रचार सामग्री का अभी से जमकर प्रयोग हो रहा है। संबंधित संस्थान प्रमुखों का कहना है कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता का पालन कराया जा सकता है। हालांकि परिसर में प्रचार-प्रचार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। परिसर के बाहर की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है।

chat bot
आपका साथी