पंचायत ने प्रेमी पर लगाया 50 हजार का दंड

वाराणसी : सात फेरे के बंधन को ताक पर रख पड़ोस की किशोरी संग इश्कबाजी करना युवक को महंगा पड़ गया। दोनों

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 02:36 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 02:36 AM (IST)
पंचायत ने प्रेमी पर लगाया 50 हजार का दंड

वाराणसी : सात फेरे के बंधन को ताक पर रख पड़ोस की किशोरी संग इश्कबाजी करना युवक को महंगा पड़ गया। दोनों पक्षों की ओर से बुधवार की दोपहर स्थानीय थाना परिसर स्थित मंदिर पर जुटी पंचायत ने प्रेमी युवक पर 50 हजार रुपये दंड स्वरूप हर्जाना पीड़िता को 15 दिन के अंदर देने का फरमान सुनाया। प्रेम-प्रपंच का यह अजीबो-गरीब मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के घमहापुर (चित्रसेनपुर) गाव स्थित दलित बस्ती का है। दिन भर इस प्रेम प्रपंच की चर्चा लोगों में होती रही।

घमहापुर गाव निवासी शादीशुदा युवक का अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक सजातीय लड़की संग आखें लड़ गई। इश्क परवान चढ़ा तो प्रेमी युगल के बीच मामला हद से ज्यादा बढ़ गया। आरोप है कि पीड़िता का शारीरिक शोषण भी हुआ। इस बात की भनक जब नाबालिग के परिजनों को लगी तो मामला पुलिस तक जा पहुंचा। जानकारी मिलते ही युवक को पकड़ पुलिस थाने लाई। इस मामले को लेकर बुधवार की दोपहर थाना स्थित मंदिर में दोनों पक्षों की पंचायत जुटी। लंबी बहस के बाद पंचायत ने आरोपी युवक पर 50 हजार रुपये का दंड ठोंक दिया। पंचायत ने हर्जाना न देने पर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला सुनाया। पंचायत में जिला पंचायत सदस्य व ग्रामप्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी