अंतरजनपदीय गिरोह के सात चोर हत्थे चढ़े

वाराणसी : सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:11 AM (IST)
अंतरजनपदीय गिरोह के सात चोर हत्थे चढ़े

वाराणसी : सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय के पास छापेमारी कर अंतरजनपदीय गिरोह के सात शातिर चोरों को पकड़ा। पकड़े गए चोर रात में घरों व दुकानों को निशाना बनाते तो दिन में अस्पताल, स्टेशन और भीड़ वाले इलाकों में लोगों से जान-पहचान बढ़ाकर अपना शिकार बनाते हैं। इनके पास से तीन तमंचा, तीन चाकू, कारतूस, 102 पुड़िया हेरोइन, 1350 रुपये नकदी और 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

एसपी क्राइम त्रिभुवन सिंह ने मंगलवार को सिगरा थाने में मीडिया को बताया कि गिरोह न्यू लोको कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़ने की फिराक में था। इसी उद्देश्य से सभी एकत्र हुए थे। इस बीच सूचना पर क्राइम ब्रांच ने सिगरा पुलिस से संपर्क कर घेरेबंदी कर दी। मौके से हरिभान दत्त, राजू वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, चेतराम वर्मा, रामबहादुर वर्मा, पंचम वर्मा और महेंद्र वर्मा को दबोच लिया गया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों में चार आपस में रिश्तेदार और गोंडा के निवासी हैं। एक शहर में रुककर वारदात को अंजाम देने के बाद शहर बदल देते हैं इसलिए इनको गोंडा गिरोह के नाम से भी जाना जाता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रमुख बृजेश चंद तिवारी के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी अतुल नारायण सिंह, विजय प्रताप सिंह, रामनरेश यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी