भूमि विवाद में अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

वाराणसी : आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया निवासी अधेड़ ने भूमि विवाद में मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खा ल

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 08:38 PM (IST)
भूमि विवाद में अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

वाराणसी : आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया निवासी अधेड़ ने भूमि विवाद में मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन परिजनों ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।

गुलाब राजभर (50 वर्ष) पांच बिस्वा जमीन पर परिवार के जीविकोपार्जन के लिए फूलों की खेती करते थे। उस जमीन पर भूमाफियाओं की निगाह जम गई थी। जमीन को बेचने के लिए भूमाफिया उन पर लगातार दबाव बना रहे थे। गुलाब जमीन को किसी भी हालत में बेचना नहीं चाहते थे। इसके बाद थक-हार कर भूमाफियाओं ने एक नया पैंतरा अपना लिया। भूमाफियाओं का कहना था कि उसके दिवंगत पिता दयाराम राजभर ने उस जमीन का सट्टा पहले ही कर दिया था। अब उसे जमीन बेचनी ही पड़ेगी। लगातार दबाव बनाने से क्षुब्ध गुलाब ने सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में बेटे सुशील ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां बाद में उनकी मौत हो गई। गुलाब भूमाफियाओं से बार-बार एक ही बात कह रहा था कि जमीन पर हम लोग फूलों की खेती करते है जिससे परिवार की जीविका चलती है। जमीन बिक जाने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी