कई कालेजों में दाखिले का अब भी मौका

जागरण संवाददाता, वाराणसी : इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए स्नातक कक्षाओं में दाखि

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 09:07 PM (IST)
कई कालेजों में दाखिले का अब भी मौका

जागरण संवाददाता, वाराणसी : इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कई कालेजों में आवेदन करने का अब भी मौका है। उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज व हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं।

यूपी कालेज के प्राचार्य एसएन सिंह ने बताया कि सत्र 2016-17 में बीए, बीकाम, बीएससी (गणित, जीव विज्ञान, कृषि) व पीजी में दाखिले के लिए 31 मई तक आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। सामान्य व पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए 650 रुपये व एससी/एसटी संवर्ग की जाति के लिए 550 रुपये प्रवेश परीक्षा का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच जून तक आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। दूसरी ओर हरिश्चंद्र कालेज के प्राचार्य डा. सोहन लाल यादव ने बताया कि बीए, बीकाम, बीएससी, विधि, एमएससी (भौतिकी, गणित, सांख्यिकी, वनस्पति, प्राणी विज्ञान, रसायन), एमए (भूगोल, ¨हदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र), एमकाम में दाखिले के लिए 31 मई तक आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। वहीं 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 जून तक आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। इस क्रम में अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के स्नातक (सत्र-2016-17) में दाखिले के लिए आवेदन पत्र 15 जून तक किए जा सकते हैं। जगतपुर पीजी कालेज के अलावा निजी कालेजों में भी स्नातक में दाखिले का क्रम जारी है।

chat bot
आपका साथी