376 केंद्रों पर 78,259 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षा 25 मई

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 08:01 PM (IST)
376 केंद्रों पर 78,259 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षा 25 मई से दो पालियों में होगी। प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री व आचार्य के 78,259 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में 376 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सूबे के बाहर विभिन्न प्रदेशों में 35 केंद्र भी शामिल हैं।

परीक्षा नियंत्रक डा. राजनाथ ने बताया कि प्रश्नपत्र, डेस्क स्लिप, छात्र नामावली, प्रवेश पत्र व सादी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों को दी जा चुकी हैं। कहा कि संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी संबंधित कालेजों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंजमाम किए जा रहे हैं। इसके तहत किसी भी कालेज में सामूहिक नकल की शिकायत मिलने पर संबंधित कालेजों की मान्यता समाप्त करने तक की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय स्तर से नौ अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में तीन से चार सदस्य शामिल किए गए हैं।

नकल रोकने के लिए बैठक

परीक्षा में नकल कुलपति प्रो. यदुनाथ दुबे ने उड़ाका दल के सदस्यों की एक बैठक 24 मई को दोपहर दो बजे योग साधना केंद्र के संवाद कक्ष में बुलाई है।

परीक्षा की जानकारी एक नजर में

-परीक्षा 25 मई से छह जून तक।

-केंद्र : 376 (सूबे के बाहर 35)

-कुल परीक्षार्थी : 78259

-प्रथम पाली : सुबह सुबह सात से 10 बजे तक।

-द्वितीय पाली : दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक।

chat bot
आपका साथी