Festival Special Train : वाराणसी के खाते में और 14 जोड़ी ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा संचालन

शारदीय नवरात्र दशहरा दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें 14 जोड़ी ट्रेनें वाराणसी के खाते में आई हैं। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच चलेंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:11 PM (IST)
Festival Special Train : वाराणसी के खाते में और 14 जोड़ी ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा संचालन
त्योहार पर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना में 14 जोड़ी ट्रेनें वाराणसी के खाते में आई हैं।

वाराणसी, जेएनएन। शारदीय नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें 14 जोड़ी ट्रेनें वाराणसी के खाते में आई हैं। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच चलेंगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। मेला सीजन के शुरू होने से काफी पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर रेलवे कितनी ट्रेनें चलाएगा। हालांकि, कुछ दिनों पूर्व चेयरमैन विनोद यादव ने 200 विशेष ट्रेन चलाने पर चर्चा की थी। अब रेलवे ने 196 जोड़ी ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है और उसकी लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए देखते हैं इन 392 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट। इस बाबत मंगलवार की शाम रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया है। रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद कर दिया है। ये ट्रेनें कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन लागू होने के बाद से 22 मार्च से रद्द हैं। बाद में रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोडऩे वाली 15 विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 12 मई से, और लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू किया था। 12 सितंबर से रेलवे 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रहा है। रेलवे ने राज्य सरकारों की जरूरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है। हालांकि 196 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

वाराणसी से गुजरने वाली ट्रेनों की सूची

- 02331/30 हावड़ा- जम्मूतवी

- 04854/64/66 जोधपुर- वाराणसी

- 08311/12 सम्भलपुर- बनारस

- 02355/56 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़

- लोकमान्य तिलक- बनारस स्पेशल

- पुणे - बनारस स्पेशल

- भङ्क्षठडा- वाराणसी स्पेशल

- वैष्णों देवी- वाराणसी स्पेशल

- 02581/82 नई दिल्ली- बनारस स्पेशल

- 05018/17 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक

- 05119/20 बनारस- रामेश्वरम

- 06230/29 वाराणसी- मैसूर

- 07323 हुबली- वाराणसी स्पेशल

- 09313 बनारस- उधना स्पेशल

chat bot
आपका साथी