यूपी कालेज में आज गृहमंत्री

वाराणसी : उदय प्रताप कालेज का 106वें स्थापना दिवस समारोह का समापन 28 नवंबर को होगा। समापन समारोह के

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 01:23 AM (IST)
यूपी कालेज में आज गृहमंत्री

वाराणसी : उदय प्रताप कालेज का 106वें स्थापना दिवस समारोह का समापन 28 नवंबर को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे। अध्यक्षता उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएन सिंह करेंगे। कालेज के जनसंपर्क अधिकारी डा. मनीष सिंह ने दावा किया परिसर में दोपहर एक बजे से आयोजित होने समापन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य अतिथि गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट भी आ चुका है। दूसरी ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन व खुफिया विभाग भी पूरे दिन लगा रहा। देर शाम सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन की टीम ने रिहर्सल भी किया। उन्होंने बताया कि समापन समारोह के पंडाल में करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। समारोह में शामिल होने को छात्रों से परिचय पत्र लेकर आने की हिदायत दी गई है।

पुरातन छात्रों की

गौरवशाली परम्परा

कालेज में पुरातन छात्रों की गौरवशाली परम्परा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह, वासुदेव सिंह, विरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, केएम सेठ, एलपी सिंह, डा. पंजाब सिंह, डा. बीबी सिंह बिसेन सहित अन्य अपने क्षेत्र की विभिन्न हस्तियां इस कालेज के छात्र रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी